जम्मू कश्मीर में सोमवार शाम 5.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेसिमोलॉजी के मुताबिक सोमवार शाम 7 बजकर 32 मिनट पर कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़ और रामबान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. वहीं अधिकारियों ने लोगों से परेशान न होने और सुरक्षा नियमों का पालन करते रहने की अपील की है.