इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के (T 20 World Cup might shift to UAE) भारत में आयोजित करवाए जाने की संभावना अब खत्म हो गई है, विश्व कप के यूएई में होने की अटकलें लग रही थी, हालांकि, बीसीसीआई ने इस बारे में अब तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन इस बीच बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट जय शाह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि देश में कोविड के हालात की वजह से हम भारत में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 को यूएई शिफ्ट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा हमारे लिए सबसे ऊपर है और हम जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे.बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा.
इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुरुआती कुछ मैच ओमान में खेले जाएंगे. वहीं सस्पेंड आईपीएल 2021 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए मैच 15 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं.