फ्रैंडशिप डे पर दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (dubai crown prince sheikh hamdan) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वे मुसीबत में फंसे अपने दोस्त की मदद के लिए खुद की परवाह न करते हुए पानी में दौड़ लगा देते हैं. इसका वीडियो पोस्ट किए जाने के तीन घंटे में अंदर ही उसे 1.25 लाख लोगों ने देखा.
दरअसल क्राउन प्रिंस के दोस्त नासिल अल नेदी एक नदी में वाटर जेटपैकिंग (jetpacking) कर रहे थे. उन्हें पानी के ऊपर 30 फीट तक जाना था लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से वे पानी में वापस गिर जाते हैं. इसे देखते ही एडवेंचर प्रेमी क्राउन प्रिंस शेख हमदान पानी में दौड़ पड़ते हैं. वो नासिर के पास पहुंचते हैं, जो तब तक पानी से बाहर आ जाते हैं, और उसे गले लगा लेते हैं. वीडियो में क्राउन प्रिंस कहते हैं मेरा दोस्त बिल्कुल ठीक है.