Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान से जुड़े क्रूज़ ड्रग्स रेड केस में NCB ने एक्टर शाहरुख खान (Shah rukh Khan) के ड्राइवर से पूछताछ पूरी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB ने शाहरुख के ड्राइवर (driver) के बयान को दर्ज कर लिया और उसने पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें । Drugs Case में आर्यन समेत 11 लोगों को पकड़ा था, लेकिन BJP नेता के रिश्तेदार समेत 3 को छोड़ा गया: मलिक
मालूम हो कि NCB ने इस मामले की पड़ताल के लिए शाहरुख के ड्राइवर राजेश मिश्रा को समन जारी किया था. NCB के सूत्रों की मानें तो ड्राइवर से पूछताछ होना जांच का एक हिस्सा है.इस बीच एनसीबी ने इस बात की भी जानकारी दी कि इस केस में एक महिला आरोपी सैनेटरी पैड में छुपा कर ड्रग्स लेकर क्रूज़ पर लेकर आई थी.