जम्मू एयरफोर्स स्टेशन(Air Force station Jammu) पर बुधवार रात को एक बार फिर अज्ञात ड्रोन(Drone) दिखा है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास एक उड़ती हुई वस्तु पर गोलियां भी चलाई, जिसमें लाल रंग की रोशनी चमक रही थी.
इसके बाद वो वापस चला गया. इस घटना के बाद से इलाके में तलाशीअभियान जारी है. हालांकि अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. वहीं पिछले महीने जून में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए दो धमाकों के बाद ये सातवीं बार है जब ड्रोन को जम्मू के ऊपर मंडराते देखा गया है.
बता दें यह ड्रोन ऐसे वक्त में दिखे हैं जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेंने के लिए जम्मू सेक्टर में मौजूद हैं.