जानें मच्छर के काटने से क्यों होती है खुजली?

Updated : Sep 24, 2020 19:23
|
Editorji News Desk

मच्छरों के काटने से खुजली होने लगती है, जहां मच्छर ने काटा है वहां सूजन और लाल निशान आ जाते हैं. कभी सोचा है ऐसा होता क्यों है. आइए आपको बताएं मच्छरों के काटने से खुजली क्यों होती है?

दरअसल मच्छर अपने डंक की सहायता से इंसान को काटता है. इसकी वजह से स्किन में छेद हो जाता है और रक्त वाहिका प्रभावित होती है. खून पीने में परेशानी न हो इसलिए मच्छर अपनी लार के जरिए एक खास केमिकल आपके ब्लड में छोड़ते हैं. ये केमिकल खून के थक्के जमने नहीं देता. यानी ये लार anticoagulant के तौर पर काम करती है और स्लाइवा में केमिकल होने के कारण आपके शरीर में पहुंचकर ये खुजली पैदा करती है. जिसकी वजह से थोड़ी सी जगह लाल होकर सूज जाती है.

SalivaMosquito bites

Recommended For You