दिवाली का त्योहार मतलब अपना एथनिक लुक फ्लॉन्ट करने का मौका. कई दिन पहले से ही हम अपने लिए एक परफेक्ट आउटफिट की तलाश शुरू कर देते हैं. अगर आप भी अपने आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज़्ड हैं तो चिंता मत कीजिये. हम इसे आपके लिए थोड़ा आसान बना देते हैं. इस दिवाली इन फैशन ट्रेंड्स के हिसाब से आप अपने लिए आउटफिट चुन सकते हैं.
लाइट लहंगा करें ट्राय
ज़रूरी नहीं है कि आपका लहंगा हैवी और एम्ब्रायडरी से भरा हुआ होना चाहिए. आप ब्राइट कलर में ऐसे लहंगे चुन सकते हैं जिनका फेब्रिक लाइट और कम्फर्टेबल हो और जिनमें हल्की एम्ब्रोइडरी की गई हो. ऐसे लहंगे में आप खूबसूरत तो लगेंगे ही साथ ही बिना किसी परेशानी के त्योहार के मज़े भी ले पाएंगी.
लाइट कलर पैलेट देगा एलिगेंट लुक
पॉप ऑफ़ कलर्स तो हर किसी को पसंद होते हैं लेकिन अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राय करना चाहते हैं तो पर्ल के शेड्स ट्राय कर सकते हैं. ट्रडिशनल सिलुएट में पर्ल का ग्रेसफुल कलर पैलेट आपको रॉयल लुक देगा. आपने ये ट्रेंड अक्सर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को कैरी किये हुए देखा होगा.
शोल्डर्स के साथ करें एक्सपेरिमेंट
चाहे ब्लाउज़ हो, क्रॉप टॉप हो या कुर्ता, वन शोल्डर स्टाइल हर किसी की पसंद बनता जा रहा है. इसके अलावा कोल्ड या ऑफ शोल्डर भी आपके फेस्टिव लुक को एक मॉडर्न टच देने का काम करेंगे.
शरारा में एड करें एक्स्ट्रा एलिमेंट
कम्फर्टेबल और स्टाइलिश शरारा सेट्स आजकल हर किसी के वार्डरोब में मिल जाएंगे. अगर आप अपने शरारा सेट में एक्स्ट्रा एलिमेंट एड करना चाहते हैं तो इसे किसी शीर या प्रिंटेड जैकेट के साथ पेयर अप कर के भी पहन सकते हैं. लोग मुड़ मुड़ के ना देखें तो कहना.