रंग बिरंगी लाइट्स, चारों और जगमगाते दिये, तरह तरह की मिठाइयां और खूबसूरत कपड़े - दिवाली का त्योहार अपने आप में बहुत ख़ास होता है और कई दिनों पहले से ही लोगों पर इसका रंग चढ़ना शुरू हो जाता है. इस साल महामारी के बीच भारत अपनी दूसरी दिवाली मनाने जा रहा है. जिसे लेकर सावधानी बरतने की ज़रूरत है.
हालांकि इस साल स्थिति थोड़ी सी बेहतर नज़र आ रही है, एक्सपर्ट्स ने दिवाली के बाद कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी आशंका जताई है और सावधान रहने को कहा है. अब त्योहार है और कोरोना वायरस के चलते ये फीका ना रह जाए इसलिए हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे आइडियाज़ जिससे आप दूर रहकर भी अपनों के साथ ये त्योहार मना सकते हैं.
गले मिलने की बजाय कहें नमस्ते
कोरोना महामारी के बाद नमस्ते दुनिया भर में एक दूसरे को ग्रीट करने का एक पसंदीदा तरीका बन गया है और ये अच्छा भी है. इससे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का आदरपूर्वक स्वागत भी कर सकते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता रहेगा.
ऑनलाइन करें खरीददारी
दिवाली हो और दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए तोहफे ना लें ऐसा तो हो नहीं सकता. लेकिन (BAZAAR) में हो रही भीड़भाड़ से दूर रहना भी तो ज़रूरी है ना. तो बस उठा लीजिये अपने फ़ोन (KO) और कीजिये ऑनलाइन शॉपिंग. आपको कई अमेजिंग ऑफर्स भी मिलेंगे और भीड़ में निकलना भी नहीं पड़ेगा.
हाथों को सेनेटाइज़ करने की बजाय धोयें
साफ़ सफाई का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है इसलिए बार बार हाथों को साबुन से धोते रहे. क्यूंकि आप दिवाली के त्योहार में दीयों और दूसरी आग से जुड़ी चीज़ों के करीब रहते हैं इसलिए सेनिटाइज़र को इस दौरान खुद से दूर ही रखें.
वर्चुअल पार्टी का बनें हिस्सा
त्योहार के दौरान दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में बेहतर है कम से कम लोगों से मिलें. अगर आप बड़ी पार्टी करना चाहते हैं तो वर्चुअल रास्ता अपनाएं.
गिफ्ट्स की करवाएं होम डिलीवरी
त्योहारों का एक बहुत बड़ा हिस्सा है गिफ्टिंग, लेकिन कोरोना के इस समय में कोशिश करें कि कांटेक्ट फ्री ऑप्शंस का इस्तेमाल किया जाए. इसके लिए आप गिफ्ट्स और मिठाई से लेकर शगन के पैसे भी ऑनलाइन भेज सकते हैं.
दूसरों को भी बांटें खुशियां
ये तो हम सभी जानते हैं कि इस वायरस ने बहुत सी ज़िन्दगियों को प्रभावित किया है. किसी ने नौकरी खोई है तो किसी ने अपनों को. अपनी खुशियां मनाने के साथ साथ उन लोगों का भी ध्यान रखें जो इस साल अकेले ये त्योहार मना रहे हैं. ज़रूरतमंदों को दान करें ताकि आपके साथ उनके भी त्योहार में खुशियां भर सकें.