धर्मेंद्र और देओल परिवार के फैंस के लिए ख़ुशख़बरी है. गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर देओल परिवार ने अपनी फिल्म 'अपने ' के पार्ट 2 की अनाउंसमेंट की है. धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे. ख़ास बात यह है कि इस बार देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी यानी सनी देओल के बेटे करण देओल भी स्टार कास्ट का हिस्सा होंगे. बता दें फिल्म को देओल परिवार के पसंदीदा डायरेक्टर अनिल शर्मा ही डायरेक्ट करेंगे जो अगले साल 2021 में दिवाली के मौके पर होगी रिलीज़.