साउथ इंडस्ट्री के सबसे अमीर सेलेब्स में से एक हैं एक्टर धनुष (Dhanush) और उनकी लाइफस्टाइल रॉयल है. हाल ही में धनुष ने नया घर लिया है और इसके भूमिपूजन में खुद रजनीकांत (Rajinikanth) भी शामिल हुए थे. खबरों की मानें तो धनुष अपने इस घर पर काफी रुपए खर्च कर रहे हैं.
साउथ सुपरस्टार का ये नया घर 150 करोड़ रुपए में बन रहा है. चेन्नई के पोएज गार्डन (Poes Garden) में स्थित धनुष का ये नया आशियाना 19000 स्क्वायर फीट में फैला है और ये चार स्टोरी बिल्डिंग है.
फिलहाल एक्टर मौजूदा समय में यूएस में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ग्रे मैन' की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी