झारखंड में धनबाद (Dhanbad in Jharkhand)के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Sessions Judge Uttam Anand) की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में CCTV फुटेज सामने आने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर में हथौड़े जैसी चीज से चोट के निशान मिले हैं. जो तस्वीर सामने आई है उसमें साफ दिख रहा है कि स्वर्गीय जज खाली सड़क पर टहल रहे हैं और उन्हें ऑटो ने योजनाबद्ध तरीके से पीछे से टक्कर मारी. पुलिस का दावा है कि ये ऑटो चोरी का है.
मामला बुधवार सुबह का है. जज उत्तम आनंद रोजाना की तरह मॉर्निंग वाक (morning walk) पर निकले थे. तभी रणधीर चौक के पास एक ऑटो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि जज उत्तम आनंद धनबाद के चर्चित रंजय हत्याकांड (Ranjay Massacre) की सुनवाई कर रहे थे. रंजय झरिया के विधायक संजीव सिंह (MLA Sanjeev Singh) के करीबी थे. तीन दिन पूर्व ही जज आनंद ने इसी मामले में यूपी के ईनामी शूटर अभिनव सिंह व अमन सिंह के गुर्गे रवि ठाकुर व आनंद वर्मा की जमानत खारिज की थी. जज आनंद हजारीबाग के रहने वाले थे। उनके पिता और भाई हजारीबाग कोर्ट में वकील हैं. फिलहाल पुलिस हत्या और हादसे दोनों के एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.