उत्तर प्रदेश में डेंगू (Dengue in UP) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के मेरठ जिले में रविवार को ही डेंगू के 24 नए मरीज (24 new case in Meerut) मिले हैं. जिसके बाद जिले में अबतक इस घातक बीमारी के मरीजों की कुल संख्या 346 पहुंच गई हैं. जिसमें से 142 अभी भी एक्टिव हैं. इन में से 55 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. जबकि, 87 मरीज़ों का घरों पर इलाज चल रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों की भी संख्या 204 हो गई है.
Amazon के खिलाफ RSS! पांचजन्य ने बताया 'ईस्ट इंडिया कंपनी 2.0
मेरठ के सीएमओ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, नए मरीज हस्तिनापुर, मवाना, रोहटा, सरूरपुर, जयभीमनगर, कंकरखेड़ा और कैंट के रहने वाले हैं. वहीं जिला मलेरिया विभाग की टीम घर-घर जाकर कंटेनर सर्वे, एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिग करा रही है. लापरवाही बरतने वालों को नोटिस भी दिया जा रहा है.