कोरोना के बाद अब देश में डेंगू का प्रकोप (dengue outbreak) भी बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए अब केन्द्र सरकार (central government) भी एक्टिव हो गई है, केन्द्र ने नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्सपर्ट्स की टीम (team of experts) भेजने का फैसला किया है. ये नौ राज्य हैं. हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू कश्मीर . इन राज्यों में डेंगू के केस बेतहाशा बढ़ रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में मंगलवार तक 1 लाख 16 हजार 991 डेंगू के केस रिपोर्ट किए गए हैं. इन 9 राज्यों में देशभर के 86% केस है.
ये भी पढ़ें: Pollution: 2019 की तुलना में आधी आतिशबाजी होने पर भी 'गैस चैंबर' बन जाएगी दिल्ली
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को डेंगू के ज्यादा मामले वाले राज्यों की पहचान करने और विशेषज्ञों की टीम को भेजने का निर्देश दिया था. इस बाबत सभी राज्य सरकारों को चिट्ठी भी लिखी गई है. देश में डेंगू के हालात कैसे बिगड़ रहे हैं इसका अंदाजा दिल्ली के आंकड़ों से भी लगाया जा सकता है. इस साल अब तक दिल्ली में डेंगू के 1,530 से अधिक मामले सामने आए हैं. इनमें से लगभग 1,200 मामले अक्टूबर में सामने आए, जो पिछले चार वर्षों में इस महीने की सबसे अधिक संख्या है.