जबरदस्त ठंड से रविवार को भी ठिठुरी दिल्ली, इन इलाकों में बुरा हाल

Updated : Dec 29, 2019 10:33
|
Editorji News Desk

दिल्ली की सर्दी इस साल कमाल के सितम ढा रही है. लगातार गिरते पारे ने राजधानी के कई हिस्सों में लोगों का बुरा हाल कर रखा है. रविवार की सुबह लोधी रोड में पारा 2.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तो वहीं पालम में तापमान 3.2 डिग्री रहा. सफदरजंग में पारा 3.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह राजधानी के दूसरे इलाके भी जबरदस्त ठंड की चपेट में हैं. रिकॉर्डतोड़ पड़ रही कड़ाके की ठंड से दिलवालों की दिल्ली में ठिठुरन बढ़ गई है, जिसे लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

दिल्ली की सर्दीDelhiCold WavesDelhi Winterslow temperatureFog

Recommended For You