पिछले काफी दिनों से राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी नहीं देखी जा रही है. यही कारण है कि दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में मौदूद सभी धार्मिक स्थलों को शुक्रवार से खोल दिया गया है. लेकिन वहां बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने पर रोक है. इस दौरान कोविड दिशा-निर्देशों और SOP का सख्ती से पालन करना होगा. मंदिरों या अन्य धार्मिक स्थलों पर भीड़ जमा न करें और मास्क लगाना जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत लोग आ सकते हैं और थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर जैसे तमाम उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली में त्योहारों के दौरान मेलों, खाने के स्टॉल, झूलों, रैलियों और जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी गई है और लोगों को सलाह दी गई है कि वे इसे अपने घरों में ही मनाएं.
बता दें दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से धार्मिक स्थलों में विजिटर्स के जाने पर रोक लगी हुई थी और अनलॉक प्रक्रिया के तहत अब दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने धार्मिक स्थलों में विजिटर्स की एंट्री को मंजूरी दे दी है.