अगर आप दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर अपनी गाड़ी दौड़ाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए, क्योंकि अब ऐसा करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. केंद्र सरकार ने राजधानी दिल्ली में गाड़ियों की नई स्पीड लिमिट (Speed Limit in Delhi) तय कर दी है. जिसका उल्लंघन हुआ तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के नए नोटिफिकेशन के अनुसार, ज्यादातर सड़कों पर कार के लिए स्पीड लिमिट 60-70km/hr तय की गई है. जबकि दो पहिया वाहनों (Two Wheeler) के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट 50-60km/hr. इसके अलावा बस, टेम्पो और तीन पहिया वाहनों के लिए 40km/hr की अधिकतम स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. अक्सर हिट एंड रन के मामले और कई इलाकों में VIP मूवमेंट के मद्देनजर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का फैसला लिया गया है.
अलग-अलग रास्तों पर अधिकतम स्पीड
DND पर कार के लिए स्पीड लिमिट 70km/hr और दोपहिया वाहनों के लिए 60km/hr
बारापुला फ्लाइओवर पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr
दिल्ली से नोएडा टोल रोड पर कार की स्पीड लिमिट - 70km/hr
दिल्ली से नोएडा टोल दोपहिया वाहनों के लिए 60km/hr
एयरपोर्ट वाली रोड पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr
आवासीय और कमर्शियल मार्केट के अंदर की सड़कों पर कार-बाइक की अधिकतम स्पीड लिमिट 30km/hr