त्योहारी मौसम में कोरोना वायरस ने एक बार फिर दिल्लीवालों की चिंता बढ़ा दी है. 20 दिन बाद दिल्ली (Delhi Corona Cases) में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो मौत (Two Death) हुई हैं. यानी नवंबर महीने में कोरोना से पहली बार कोई मरा है. जो यकीनन चिंता का सबब है. जबकि, बीते दिन संक्रमण के 62 नए मामले (62 new cases) सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 56 लोग कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से अपने घर भी लौट गए.
दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,40,332 मामले सामने आए हैं. इसमें से 14,14,868 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 25,093 दिल्ली वालों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 371 मामले हैं. इसमें से 156 होम आइसोलेशन में हैं.
ये भी पढ़ें| 5 राज्यों को जीतने के लिए BJP ने बहाया पानी की तरह पैसा!, अकेले बंगाल में प्रचार पर खर्च किए ₹151 करोड़