राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के बीच हेल्थ सिस्टम बुरी तरह से चरमरा गया है. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त जमकर हंगामा हो गया, जब एक 62 साल की एक महिला की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि यहां कोरोना के मरीज को ICU बेड नहीं मिला. बेड न मिलने से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर हमला कर दिया. अस्पताल में जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में 7-8 अस्पताल के कर्मचारियों के घायल होने की खबर है, जिसमें की डॉक्टर भी शामिल हैं. अस्पताल का कहना है कि कोई ICU बेड खाली नहीं था, लेकिन हम इमरजेंसी में ले गए थे, जहां महिला की मौत हो गई. उसके बाद मरीज के घरवालों ने अस्पताल के स्टाफ से मारपीट कर दी.