अपने बिजी शेड्यूल के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) देश की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) मुंबई के वर्ली इलाके में स्पॉट हुईं. एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी इन दोनों के साथ नजर आए. तीनों ने एक साथ डिनर किया और पैपाराजी को खूब पोज़ दिए. इन तीनों स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मुलाकात की एक तस्वीर रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर की है.
डिनर के लिए पहुंची दीपिका ब्लैक और वाइट ड्रेस और पीवी सिंधु बॉडीकॉन वाइट ड्रेस में नजर आईं. वहीं रणवीर प्रिटेंड वाइट शर्ट और डेनिम में दिखाई दिए. बता दें कि पीवी सिंधु ने हाल ही में हुए ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण भी बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं. फैंस इस मुलाकात से सिंधु की बायोपिक का अंदाजा भी लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: जंगल में मच्छर मारते दिखे सलमान खान, होगा संकट का दंगल