Bigg Boss new Promo: बिग बॉस OTT दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. अब फैंस बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बार शो में क्ंटेस्टेंट को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने इशारों-इशारों में ये बता दिया है कि इस बार कंटेस्टेंट्स की राह आसान नहीं होने वाली है.
सलमान ने बताया कि खुले आसमान और विश्वसुंदरी के बीच आरामदायक चीजों के बिना कंटेस्टेंट्स का जीवन इस बार कितना मुश्किल होने वाला है. प्रोमो में सलमान कह रहे है, ‘यहां जगने-जगाने और चिढ़ने-चिढ़ाने की तो है, लेकिन कहां है सुविधाएं सोने की विश्वसुंदरी…
ये प्रोमो देख कर दर्शक अंदाजा लगा रह हैं कि इस बार घर वालों के लिए राह आसान नहीं होगी.
ये भी पढ़ें : राम चरण और जूनियर NTR की फिल्म ‘RRR’ की रिलीज डेट टली, जानिए पूरी खबर