तृणमूल कांग्रेस की तीन बार की सांसद शताब्दी रॉय को पार्टी की बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बगावती तेवर दिखाकर TMC के लिए मुश्किलें बढ़ा चुकीं शताब्दी रॉय को बड़ा पद मिल गया. कुछ दिनों पहले तक ऐसी चर्चा थी कि अन्य नेताओं की तरह शताब्दी रॉय भी BJP का दामन थाम सकती हैं. शताब्दी रॉय ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बगावत के संकेत दिए थे. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी से बात करने के बाद उनके तेवर नरम पड़ गए थे. इस खबर के बाद शताब्दी रॉय ने कहा कि हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं और वह अगले चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी.