Dale Steyn Retires: क्रिकेट की स्टेन'गन' के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज पेस बॉलर डेल स्टेन (Dale Steyn) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. डेल स्टेन की गिनती अपने जमाने के धाकड़ गेंदबाजों में होती है. गजब की रफ्तार और गेंद को सटीकता से दोनों तरफ स्विंग कराने की उनकी काबिलियत ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका का बेस्ट तेज गेंदबाज बनाया. साल 2004 में इंटरनेशनल करियर में कदम रखने वाले डेल स्टेन ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में 699 विकेट लिए.
डेल स्टेन ने अपने रिटायरमेंट संदेश में लिखा, ’20 साल तक ट्रेनिंग, मैच, सफर, जीत, हार, जेट लैग, पट्टी बांधे हुए पैर और भाईचारा. बताने के लिए कई सारी यादें हैं. कई सारे लोगों को शुक्रिया कहना है. इसलिए मैं ये काम विशेषज्ञों पर छोड़ता हूं. आज मैं आधिकारिक रूप से खेल से रिटायर होता हूं. थोड़ा कड़वा लेकिन आभारी हूं. सबका शुक्रिया.
ये भी पढ़ें: Tokyo Paralympic: सिंहराज ने शूटिंग में भारत को दिलाया कांस्य पदक, रियो से दोगुने हुए मेडल