BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. डॉक्टरों के मुताबिक सौरव गांगुली की तबीयत अब ठीक है. हालांकि उन्हें एक सप्ताह पूरी तरह से आराम करने की हिदायत दी गई है. वहीं स्वास्थ्य संबंधी कई नियमों का सख्ती से पालन करना होगा, जिनमें खानपान मुख्य रूप से शामिल है. साथ ही सौरव गांगुली को घर लौटने के बाद कुछ समय तक कामकाज का दबाव नहीं लेने को भी कहा गया है. बता दें कि सौरव गांगुली को इस महीने की शुरुआत में 2 जनवरी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. 27 जनवरी को सौरव गांगुली की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.