एसएस राजामौली (SS rajamouli) की अपकमिंग फिल्म RRR का नया पोस्टर फैंस के सामने आया जिस पर साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस (Cyberabad Traffic Police) ने राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (JrNTR) की फिल्म के नए पोस्टर का मजाक उड़ाया है.
पोस्टर में, जूनियर एनटीआर के कैरेक्टर कोमाराम भीम को मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाया गया है, जबकि राम चरण के कैरेक्टर अल्लूरी सीताराम राजू को उनके पीछे बैठे हुए दिखाया गया है.
पोस्टर को शेयर कर साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने लिखा, 'यह एकदम सही है. हेलमेट पहने. सुरक्षित रहें.' हालांकि, निर्माताओं ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने जवाब में लिखा, 'अभी भी यह सही नहीं है. नंबर प्लेट गायब है.'