महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस के असर को देखते हुए उद्धव सरकार ने नई COVID गाइडलाइन जारी कर उन्हें 31 मार्च तक बढ़ा दिया है. जिसके मुताबिक, सभी मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां और होटलों को सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलना होगा.
इसके अलावा सभी मॉल्स में लोगों को मास्क पहनाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए ज्यादा स्टाफ को तैनात करने को कहा गया है. वहीं इन सभी जगहों पर तापमान जांचना और हाथों को सैनेटाइज करना की जरूरी कर दिया गया है.
इसके अलावा शादी समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 तक की गई हैं. वहीं, सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक समारोहों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. गाइडलाइन के मुताबिक, अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में भी हुई कोरोना के दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट की एंट्री, देश में अब कुल चार मरीज