देश में कोरोना महामारी (covid) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस बीच देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI ने अपनी सेवाओं को लेकर कुछ बदलाव किया है. भारतीय बैंक संघ (IBA) ने देश के सभी बैंकों को सलाह दी है कि वो सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच काम के घंटे को सीमित रखें. साथ ही, बैंक (Bank) अब चुनिंदा काम ही करेगा. सामान्य काम अभी नहीं होंगे. बता दें खुलने और बंद होने का नया नियम 31 मई तक प्रभावी रहेगा. अब आपको बताते हैं SBI शाखाओं में ग्राहकों को क्या चार प्रमुख सेवाएं दी जाएंगी.
ग्राहकों को 4 सेवाएं दी जाएंगी
- कैश निकासी या कैश जमा
- चेक की सुविधा
- ड्राफ्ट, आरटीजीएस और एनईएफटी
- सरकारी चालान से जुड़े काम