हेल्थ वर्कर्स को कोरोना टीका लगने के बाद अब एक मार्च से देश में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीका लगाने का अभियान शुरू होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बाबत सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से कहा है कि वे एक मार्च से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की तैयारी आरंभ करें. इनमें अस्पताल, मेडिकल कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप केद्रों तक में इंतजाम करने को कहा गया है. टीकाकरण के लिए इन केंद्रों में आवश्यक कोल्डचेन भी बनाने को कहा गया है. मुख्य सचिवों को कहा गया है कि वह ये भी सुनिश्चित करें कि सप्ताह में कम से कम चार दिन कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाए और एक मार्च से यह विस्तारित रूप में हो. 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को पंजीकृत करने के लिए कोविन एप में भी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. देश में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं बीमार व्यक्तियों की संख्या करीब 27 करोड़ के करीब होने का अनुमान है.