देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना की मार कमजोर पड़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देश में 24 घंटे में 37 हजार 566 नए केस (New corona case) दर्ज किए गए जबकि 907 मरीजों की मौत हुई है. देश में 102 दिनों यानी लगभग साढ़े तीन महीने बाद दैनिक मामलों का ये सबसे कम आंकड़ा है वहीं लगातार दूसरे दिन देश में मौत का आंकड़ा एक हजार से कम है. 24 घंटे में 56 हजार 994 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. यह लगातार 47वां दिन है जब कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद इसके दैनिक मामलों से ज्यादा है
राहत की बात ये है कि एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या घटकर 5 लाख 52 हजार 659 ही रहे गए हैं जो कि कुल मामलों का महज 1.82 फीसदी हैं. देश में कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.87 फीसदी पर पहुंच गया है. वैक्सीनेशन के मोर्चे पर भी अच्छी खबर है. सोमवार को देश में 52 लाख 76 हजार 547 लोगों को टीका लगाया गया. जिससे देश में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 32.90 करोड़ को पार कर गया है.