देश में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर चिंता को बढ़ा रहे हैं. महाराष्ट्र में करीब पांच महीने बाद एक ही दिन में 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 11,141 मामले सामने आए और 38 लोगों की मौत हो गई. अब से पहले राज्य में बीते साल 16 अक्टूबर को इतने अधिक मामले दर्ज किए गए थे. मरीजों की संख्या में हो रही इस बढ़ोतरी ने सरकार को भी एक्शन लेने पर मजबूर कर दिया है. प्रदेश के औरंगाबाद में 11 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. ये कर्फ्यू 4 अप्रैल तक जारी रहेगा और इस दौरान रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदियां होंगी. वहीं वीकेंड्स पर संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज और शादी के हॉल बंद रखने का भी निर्णय लिया है.