महाराष्ट्र में कोरोना केस हर रोज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 15 हज़ार 817 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 56 लोगों की मौत हुई है. यह इस साल सामने आने वाले रोजाना मामलों में सबसे अधिक संख्या है. गुरुवार को 14 हज़ार 317 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. वहीं मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में 1,646 नए मामले पाए गए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र के 36 में से 10 से ज्यादा जिले अब कोरोना की चपेट में फिर से आ गए हैं, इनमें से 8 जिलों में कर्फ्यू, लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. पुणे में भी आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है.