भारत (India) समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है. अब महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से एक हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. इसके मुताबिक, कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज़ ले चुके लोगों में फिर से संक्रमण देखने को मिला है.
इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक, ओल्ड एज़ होम (Old Age Home) में रहने वाले 55 बुजुर्गों समेत 5 कर्मचारी और 2 उनके परिवार के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी को कोरोना की दोनों डोज़ लग चुकी थी.
Omicron scare:महाराष्ट्र में दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
बहराल, सभी मरीजों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें एक डेढ़ साल की बच्ची और एक गर्भवती महिला भी शामिल है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों की बात करें तो रविवार को प्रदेश में 832 नए कोरोना केस सामने आए, इस दौरान, 33 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है.