देश में कोरोना वायरस का खतरा अब भी थमा नहीं है. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 86 लाख के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 44,281 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 512 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 86 लाख 36 हजार 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 27 हजार 571 हो गई है. अच्छी खबर ये है कि 106 दिन यानी करीब 4 महीने बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से 5 लाख से कम हो गई है. अब केवल 4 लाख 94 हजार 657 मरीज ऐसे बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना के संक्रमण से अब तक 80 लाख 13 हजार 784 लोग ठीक हो चुके हैं. ICMR के मुताबिक 10 नवंबर तक कोविड-19 के लिए कुल 12 करोड़ 7 लाख 69 हजार 151 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 11 लाख 53 हजार 294 सैंपल्स का टेस्ट मंगलवार को किया गया है.