दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे ज्यादा कमजोर दिख रहा है. पिछले दो हफ्ते से यहां हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं और 40 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, यानि हर दिन करीब 3 हजार लोगों की मौत हुई. ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी एक वजह लोगों का फिर लापरवाह हो जाना और एक जगह पर जुटना है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने टीकाकरण अभियान तेज करने की योजना बनाई है. बता दें कि अमेरिका में इस महामारी की वजह से अब तक 4 लाख 70 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. जबकि 27 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए हैं.