आखिरकार दिवंगत नेता राम विलास पासवान की विरासत (Ram Vilas's legacy) बंट ही गई. चुनाव आयोग ने न सिर्फ चिराग पासवान (Chirag) और पशुपति पारस गुट की नई पार्टियों को मंजूरी दे दी है बल्कि दोनों को नया चुनाव चिन्ह भी दे दिया है. आयोग की ओर से चिराग पासवान को हेलिकॉप्टर जबकि उनके चाचा पशुपति पारस को सिलाई मशीन बतौर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक चिराग पासवान की एलजेपी को लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) का नाम मिला है, जबकि पशुपति कुमार पारस की एलजेपी को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नाम चुनाव आयोग ने अलॉट किया है. बता दें कि दोनों गुटों में विवाद होने पर आयोग ने दोनों को ही पुराने बंगला चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करने से रोक दिया था. दूसरी तरफ नया नाम और चुनाव चिन्ह मिलने के बाद चिराग गुट ने ऐलान किया है कि वो बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी.