कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक के आर रमेश कुमार (KR Ramesh Kumar) ने बेहद विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि जब बलात्कार होना ही है तो फिर उसके मजे लो. आर रमेश ने ये टिप्पणी गुरुवार को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान की. हद ये है उनकी टिप्पणी पर कार्रवाई करने की बजाय कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (Vishweshwar Hegde Kageri) भी हंसते दिखे.
ये भी पढ़ें: UP सरकार का चौकाने वाला दावा- दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक शख्स की भी मौत नहीं
दरअसल विधानसभा में कई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की दुर्दशा को जाहिर करते हुए सदन में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान पर चर्चा के दौरान बोलना चाहते थे. लेकिन स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े चर्चा को 6 बजे तक खत्म करना चाहते थे. हालात ऐसे बने की स्पीकर ने कहा- मैं उस स्थिति में हूं, जहां मुझे मजा लेना है और हां-हां करना है.
इसी पर रमेश कुमार ने ये बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की. अब इस बयान को लेकर रमेश चौतरफा घिर गए हैं. उनपर कार्रवाई की मांग हो रही है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब रमेश कुमार ने ऐसा बयान दिया है. इससे पहले भी दो साल पहले बतौर विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the Assembly) इन्होंने अपनी हालत की तुलना रेप पीड़िता से कर बड़ा विवाद खड़ा किया था. तब भी कांग्रेस ही महिला विधायकों ने उन पर कार्रवाई की मांग की थी.