अक्सर विवादित बयान देने वाले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इस लिस्ट में एक और बयान जोड़ दिया है. संविधान को उन्होंने बेहद औसत हैंडबुक करार दिया, उन्होंने लिखा है कि ये कोई बहुत अहम चीज़ नहीं है. विवेक की मानें तो संविधान को ज़्यादा अहमियत नहीं दी जानी चाहिए. बता दें कि उनकी उनकी ऐसी राय को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक ट्विटर यूज़र ने तो इसे लॉ के छात्रों के लिए PIL फाइल करने का अवसर तक बता दिया.