ये तस्वीरें जम्मू की हैं ... यहां मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के उन नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिन्होंने हाल के दिनों में पार्टी आलाकमान के खिलाफ बगावती तेवर दिखाया है. पार्टी में बदलाव की बात की है, कहा है कि पार्टी कमजोर हो गई है. जी-23 के नेताओं में से खास तौर से इनके निशाने पर रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजाद और इन नेताओं पर भाजपा का राग अलापने का आरोप लगाया है और उनका पुतला भी फूंका. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस सचिव शहनवाज चौधरी ने कहा कि आजाद बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं. इन्होंने सोनिया गांधी से मांग की है कि पार्टी के खिलाफ झंडा बुलंद करने वाले सभी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. आपको बता दें कि नवंबर महीने से ही बहुत से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्टी को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर चुनाव कराने और पार्टी नेतृत्व को मजबूत करने की वकालत कर रहे हैं.