Twitter Vs Congress: कांग्रेस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई कांग्रेसी अकाउंट्स को ब्लॉक करने पर ट्विटर के साथ साथ मोदी सरकार (Modi Govt) पर जोरदार हमला बोला है. दरअसल ट्विटर ने ये कहकर राहुल गांधी और कांग्रेस के अकाउंट्स को ब्लॉक किया है कि उन्होंने एक रेप पीड़िता के परिवार की तस्वीरें शेयर की थीं, जो ट्विटर के कानूनों का उल्लंघन है.
अब कांग्रेस ने ट्विटर से कई सवाल पूछे हैं. कांग्रेस नेताओं ने BJP IT सेल के चीफ अमित मालवीय का 10 महीने पुराना एक ट्वीट शेयर करते हुए पूछा है कि - क्यों ट्विटर ने रेप पीड़िता और परिवार का वीडियो पोस्ट करने पर अमित मालवीय का ट्विटर अकाउंट लॉक नहीं किया. कांग्रेस ने इसके साथ हैशटैग लिखा - #TwitterBJPseDarGaya.
तो प्रियंका गांधी ने पूछा - क्या ट्विटर कांग्रेस नेताओं के अकाउंट सस्पेंड करने के लिए अपने नियम देख रहा है, या फिर मोदी सरकार के? क्यों ट्विटर ने SC कमिशन का ट्विटर अकाउंट लॉक नहीं किया जिसने पीड़ित परिवारों की ऐसी ही तस्वीरें पोस्ट की थीं?
एक और ट्वीट में कांग्रेस नेता ने ट्विटर की चिड़िया का रंग भगवा करते हुए कहा - डीयर ट्विटर इंडिया, कृप्या सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ही बने रहें, बीजेपी का पॉलिटिकल प्लैटफॉर्म ना बनें.
तो वहीं राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिख कर ट्विटर इंडिया और मोदी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने लिखा ...
अगर सहानुभूति और हमदर्दी दिखाना जुर्म है, तो हां मैं मुजरिम हूं
अगर रेप और हत्या के खिलाफ इंसाफ की लड़ाई लड़ना जुर्म है, तो हां मैं मुजरिम हूं
वो हमें एक प्लैटफॉर्म पर लॉक कर सकते हैं, लेकिन वो हमारी आवाज को लॉक नहीं कर सकते
डरो मत
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी समेत सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी का अकाउंट ट्विटर द्वारा ब्लॉक किए जाने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट का नाम राहुल गांधी कर लिया है और प्रोफाइल पिक में राहुल गांधी की तस्वीर लगा दी है. यूथ कांग्रेस नेता ने लिखा - तुम्हारी हर 'दादागिरी' का जवाब 'गांधी-गिरी' से हम देते रहेंगे, तुम्हें जिस चेहरे से सबसे ज्यादा डर लगता है, वही बनकर जनता की आवाज़ बनते रहेंगे. तुम कितने Twitter Account रोकोगे? हर कार्यकर्ता राहुल गांधी की आवाज़ बनकर तुमसे तीखे सवाल पूछेगा. #TwitterBJPseDarGaya