शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस कीतरफ से दो अलग अलग विषयों पर स्थगन प्रस्ताव दिए हैं है. पहला प्रस्ताव नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी की तरफ से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सीने स्थिति पर चर्चा को लेकर दिया गया है जबकि दूसरा प्रस्ताव पार्टी के ही दो अन्य सांसदों के सुरेश और टीएन प्रतापन की तरफ से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिया गया है.देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिस से आम आदमी का बजट काफी बिगड़ गया है. कांग्रेस पूरी गंभीरता से इस मुद्दे को उठा रही है और उसकी मांग है कि सरकार कीमतों को काबू करे.