कोरोना वायरस (Covid 19) की संभावित तीसरी लहर से बचाव के मद्देनजर राजस्थान (Rajasthan) में नई गाइडलाइन (New Guideline) जारी की गई है. सरकार की इन नई गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य में कांवड यात्रा (Kanwar Yatra Ban) और किसी भी तरह के जुलूस पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा ईद उल ज़ुहा (eid ul zuha) यानी बकरीद के त्योहार पर किसी भी तरह की भीड़ या इकट्ठा होकर इबादत पर भी रोक लगा दी गई है.
वहीं सार्वजनिक उद्यान सुबह 5:00 से शाम 4:00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगा ली है उन्हें शाम 4:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक सार्वजनिक उद्यान में जाने की अनुमति होगी.
बता दें कि राजस्थान नें शुक्रवार को कोरोना के कुल 35 नए मामले सामने आए हैं. यही वजह हैं कि सरकार खत्म हो चिके इस कोरोना को दोबारा सख्ती कर फैलाव को रोकना चाहती है. इसी के मद्देनजर से सख्ती की गई है.
ये भी पढ़ें । Kanwar Yatra: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा- फिजिकल रूप में यात्रा नहीं करवाई जा सकती