Ruckus between BJP workers and Farmers: नए कृषि कानून (New Agricultural laws) के विरोध में किसान बीते सात महीने से दिल्ली की तमाम सीमाओं पर बैठकर प्रदर्शन (kisan protest) कर रहै हैं. इसी बीच यूपी गेट पर किसानों और बीजेपी कार्यकताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. बुधवार सुबह गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर किसानों और BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई जिसमें कई लोगों के घायल होने का समाचार है. बीजेपी नेता और किसान दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
वहीं किसानों के साथ मारपीट को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि ''ग़ाज़ीपुर बार्डर पर कुछ लोगों ने जिस तरह तोड़फोड़ कर किसानों व किसान नेताओं को बदनाम करने की साज़िश की है, वो खेल अब देश-प्रदेश की जनता समझ चुकी है. किसानों को बदनाम करके भाजपा के हाथ सालों तक कुछ नहीं आने वाला. ये भाजपा की हताशा का वीभत्स रूप है.''