बिहार विधानसभा में सीट शेयरिंग को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है. ये मुलाकात नड्डा के दिल्ली वाले घर में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में चिराग पासवान ने अपनी सारी बातें बीजेपी आला नेताओं के सामने रख दी. कहा जा रहा है कि अमित शाह ने गठबंधन का फार्मूला तय कर दिया है. जिस पर एलजेपी भी संतुष्ट नजर आ रहा है. इससे पहले बुधवार को ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव ने कहा था कि बिहार में एनडीए का गठबंधन एकजुट है.