Corona Vaccine: देशभर में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Drive) बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है. हालांकि अब तक टीकाकरण का ये अभियान 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में चलाया जा रहा है. लेकिन अब बच्चों को भी वैक्सीनेट करने काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा. दरअसल इंडियन ड्रग रेगुलेटर ने सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) को अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की वैक्सीन का सात से 11 साल की उम्र तक के बच्चों पर परीक्षण करने की इजाजत दे दी है.
खास बात ये है कि सीरम इंस्टिट्यूट 7-11 साल तक के बच्चों के लिए अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स के टीके का परीक्षण कर रही है. कंपनी ने भारत में इस वैक्सीन का नाम कोवावैक्स रखा है. आपको बता दें कि फिलहाल भारत में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पूतनिक जैसी टीकाएं मौजूद हैं.
ये भी पढें: Vaccination: महामारी के दौर में एक और उपलब्धि! भारत में हर चौथे शख्स को लगी कोरोना की वैक्सीन