छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर नक्सलियों (Naxals) की गतिविधियां तेज हो गई हैं. अब खबर है कि बीते 18 जुलाई को नक्सली सुकमा ( Sukma district ) के कुंदेड़ इलाके से अपने साथ सात युवकों (seven youngsters) को ले गए हैं. उन्हें छुड़ाने गए कुछ स्थानीय नेता भी अब तक गांव वापस नहीं लौटे हैं. पुलिस ने इस बाबत जानकारी दी और बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि युवक अपनी मर्जी से गए हैं या फिर नक्सली उन्हें ले गए हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नक्सली आए और युवकों को लेकर चले गए. इसके बाद कुछ जनप्रतिनिधि युवकों को छुड़ाने के लिए नक्सलियों के पास गए लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है. उधर नक्सलियों की तरफ से भी अभी तक कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में उनके लौटने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.