Chhath Puja 2021: दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी छठ पूजा के लिए 10 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है. UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन जिलों में छठ का पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है, उन जिलों में DM छुट्टी घोषित कर सकते हैं.
CM योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ आदि शहरों में छठ पर्व पर नदियों, तालाबों, तटों पर साफ-सफाई और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान भी चलाया जाए.
ये भी पढ़ें| Punjab Congress: CM चन्नी से सुलह के लिए बुलाई बैठक से बाहर निकले सिद्धू, पूछा-AG-DGP चाहिए या मैं?