आईपीएल 2022 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मेगा ऑक्शन से पहले कौन से टीम किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। 'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन करने का मन बना चुकी है।
धोनी की कप्तानी में सीएसके ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम किया था। टीम को चौथी बार ट्रॉफी दिलाने में ऋतुराज ने बल्ले से अहम किरदार निभाया था और 46.61 की औसत से 635 रन कूटे थे. आईपीएल के अगले सीजन में अहमदाबाद और लखनऊ के रूप में दो नई टीमें खेलती दिखाई देंगी.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन जनवरी में होने की उम्मीद है। बीसीसीआई के नियमों के हिसाब से एक टीम ऑक्शन से पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।