बढ़ते कोरोना (corona) संकट के बीच देश में टेस्टिंग (testing) की नीति में बदलाव किया गया है. जिसके मुताबिक RTPCR और रैपिंड एंटीजन टेस्ट की जांच में पॉजिटिव (positive) शख्स को दोबारा RTPCR टेस्ट कराना होगा. वहीं रिकवर होकर अस्पताल से डिस्चार्ज व्यक्ति को अब RTPCR टेस्ट की जरूरत नहीं होगी.
इसके साथ ही अन्तर्राज्यीय यात्रा कर रहा शख्स अगर पूरी तरह से स्वस्थ है तो उसे RTPCR टेस्ट की जरूरत नहीं होगी. मालूम हो कि देश में 2506 लैब हैं और कोरोना केसों में लगातार हो रही वृद्धि की वजह से टेस्ट की चुनौती काफी बढ़ गई है जिसे देखते हुए टेस्टिंग नीति में बदलवा किया गया.