पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly elections) के वोटों की गिनती जारी है...हालांकि अब तक मिले रुझानों में साफ संकेत मिलने लगे हैं कि कहां किसकी सरकार बन रही है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक बार फिर से हैट्रिक लगाती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी असम में एक बार फिर से स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में लौटती दिख रही है. केरल में भी पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan)इतिहास बनाते दिख रहे हैं. वे लगातार दूसरी बार सत्ता में लौट रहे हैं. रुझानों में तमिलनाडु में DMK-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के पार पहुंच चुका है जबकि पुडुचेरी में BJP गठबंधन (BJP alliance) सरकार बनाते दिख रही है.
दोपहर तीन बजे तक बंगाल में TMC के खाते में 205 सीटें तो BJP की झोली में 85 सीटें जाती दिख रही थीं. वहीं असम में BJP 76 तो कांग्रेस 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी. जबकि केरल में LDF गठबंधन 92 सीटों पर तो UDF गठबंधन 45 सीटों पर आगे दिख रही है. तमिलनाडु में स्टालिन का जादू चलता दिख रहा है. उनकी पार्टी DMK के खाते में 139 सीटें जबकि AIADMK 91 सीटों पर आगे जाते दिख रही है. मतलब तीन राज्यों में वहां की वर्तमान सरकार लौटती दिख रही है...जबकि दो राज्यों में जनता ने सत्ता परिवर्तन की चाहत दिखाई है.