बिहार के बेतिया और मोतिहारी (Motihari, Bettiah) में भारी बारिश की वजह से बाढ़ (Flood) का कहर बरपा हुआ है. पश्चिमी चंपारण के बगहा इलाके में दो नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ से कई गांव प्रभावित हुए हैं. आसमान से गिरी आफत ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. पूरा का पूरा चंपारण (Champaran) पानी पानी हो गया है. गंडक, सिकरहना का कहर गांव-शहर सब पर टूटा है. पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन ने हमें अब तक कोई राहत नहीं दी है. उन्हें यहां के ग्रामीणों के लिए राहत शिविर स्थापित करना चाहिए.