कोरोना के कहर और वैक्सीन की कमी के बीच केंद्र सरकार ने टीके की पर्याप्त आपूर्ति का भरोसा जताया है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार 16 से 31 मई के दौरान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 1 करोड़ 92 लाख कोविड वैक्सीन की मुफ्त आपूर्ति करेगी.
इससे पहले किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करते हुए पीएम मोदी ने भी टीके को कोरोना से बचाव का बहुत बड़ा माध्यम बताया, उन्होंने कहा कि देश भर में लोगों को 18 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का प्रयास कर रही है.